khan global studies

Introduction 

जहाँ भी होता है confusion, वहाँ होता है Khan Sir का solution — तभी तो लोग कहते हैं कि सरकारी नौकरी का सपना हो या किसी अन्य नौकरी का, Khan Global Studies से सब अपना ही हो जाता है। 

चाहे बात हो ऑफलाइन ऑप्शन की या ऑनलाइन ओशन की — हर जगह मौजूद है Khan Sir का solution 

फिर चाहे वो दिल्ली हो या धनबादउत्तर प्रदेश हो या बिहार — इसमें कोई शक की बात नहीं है। 

 

वर्ष था 2019जब शुरुआत हुई Khan GS Research Centre कीवो भी ऑनलाइन 

इससे पहले वह अपना एक coaching centre चलाते थेजिसका नाम था GS Research Centre, जहाँ पर वह competitive exams की तैयारी करवाते थेवो भी स्थानीय भाषा में। 

उसके बाद उन्होंने उसी स्थानीय भाषा को ऑनलाइन लाए  वो famous हो गए — जिन्हें आज हम Khan Sir Patna के भी नाम से जानते हैं। 

 

जो कभी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव Deoria के हुआ करते थेआज वो  Patna के पहचान बन गए हैं। 

मुझे लगता हैउनका यहाँ से एक गहरा लगाव है — और सच मैं है भी। 

 

जिन्हें आज से 10 साल पहले कोई जानते तक नहीं थेआज उनके हाथों में हजारों की संख्या मैं राखियाँ बाँधी जा रही हैं। 

जिन्हें आजसे 10 साल पहले  कभी किराए के कमरे नहीं मिला करते थेआज उनके लिए हर दरवाज़ा खुला है। 

जिन्हें आजसे 10 साल पहले ये सोचने परते थे कि दुकानों मैं कुछ खरीदें या  खरीदेंआज उनके लिए ये सब आम है। 

जिन्हें आजसे 10 साल पहले कभी नौकरी नहीं मिलती थीआज वे खुद नौकरी देने वाले बन चुके हैं। 

 

तो ये हैं Khan Sir — जिनके आज मिलियन्स में सब्सक्राइबर्स हैं और बिलियन्स में व्यूअर्स हैं 

 

khan global studies login

khan global studies Login करने के लिए आपको सबसे पहले Google पर Khan Global Studies टाइप करना है। उसके बाद दूसरे नंबर पर Login का विकल्प आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Login का सेक्शन खुल जाएगा।

इसमें आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होता है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड है, तो आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे। अन्यथा आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे।

उस स्थिति में आपको पहले रजिस्टर करना होगा। Login के नीचे, दाईं ओर आपको “Don’t have an account? Sign up” दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपसे आपका नाम, ईमेल, फोन नंबर, पासवर्ड, नया पासवर्ड कन्फर्म करना, राज्य और शहर पूछा जाएगा। यह सब भरकर आप रजिस्टर कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप आसानी से सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे।

khan global studies contact number

किसी भी तरह की Khan Global Studies से जुड़ी जानकारी जैसे planning, timing, class starting, class closing आदि “8757354880”आप इस नंबर की मदद से जान सकते हैं। यह कॉल Khan Global Studies App की टीम द्वारा रिसीव की जाती है।

एक और बात, आप इस साइट की मदद से भी अपना किसी भी तरह का issue सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा। मैंने पहले ही Khan Global Studies Official लिंक अटैच कर दिया है।

khan global studies app download

वैसे तो आपको यह एप्लीकेशन khan global studies आसानी से Play Store पर मिल जाएगा। जैसे ही आप Play Store ओपन करते हैं, वहाँ पर ऊपर सर्च बार होता है। उसमें आप एप्लीकेशन का नाम सर्च करें। इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगा, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

अगर किसी कारणवश आप Play Store से इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं, तो आप Google से APK फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए Google पर Khan Global Studies APK file सर्च करें। आपके सामने कई साइट्स आ जाएँगी। उनमें से जो आपको जोभी भरोसेमंद साइट्स लगे, उससे आप फाइल डाउनलोड कर लें।

यह प्रक्रिया बिल्कुल सरल है।

By Premchandra

Hi everyone! I’m Premchandra from Saharsa district. I’m a passionate blog writer, and I regularly share articles related to mobile apps. If you're interested in app reviews, tutorials, or tech tips, feel free to visit my blog for helpful and informative content.